आपस में टकरार्इं दो कार, चार घायल

जगदीशपुर (अमेठी)। कस्बे के तेतारपुर मोड़ पर बुधवार रात तेज रफ्तार दो कारें आपस में भिड़ गईं। दुर्घटना में एक कार में सवार चार लोग घायल हो गए। इसी बीच दूसरी कार पर सवार लोग वाहन समेत भाग निकले। स्थानीय लोगों की मदद से चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर ले जाया गया जहां से उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।


विपरीत दिशा से आ रहीं दो तेज रफ्तार कार बुधवार रात करीब एक बजे तेतारपुर मोड़ पर आपस में भिड़ गईं। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि जायस की ओर से कस्बे की तरफ आ रही छोटी कार में सवार निहालगढ़ निवासी जंग बहादुर (40), दीपमाला (38) व राजकुमार (35) के अलावा उनका चालक चालक जावेद (27), गंभीर रूप से घायल हो गए।
दो वाहनों के आपस में टकराने की आवाज सुनकर जब तक लोग मौके पर पहुंचते तब तक दूसरे कार पर बैठे लोग वाहन समेत मौके से भाग निकले। लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार दूसरे वाहन में सवार लोगों को भी चोटें आई थीं लेकिन वे लोग मौके पर रुकने के बजाए भाग निकले।