स्पेशल ट्रेन से डबल ट्रैक पर हुआ स्पीड ट्रायल

 अमेठी-गौरीगंज रेलवे स्टेशन के बीच (15.76 किलोमीटर) दोहरीकरण रेल ट्रैक का नॉन इंटरलॉकिंग कार्य पूरा होने के बाद बृहस्पतिवार को रेल संरक्षा आयुक्त ने ट्रैक दोहरीकरण व विद्युतीकरण का स्थलीय सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान रेलवे पुल पर प्रेशर कंपन व कटाव की व्यवस्था के साथ आपदा की स्थिति में बचाव की जानकारी जिम्मेदार नहीं दे पाए तो संरक्षा आयुक्त का पारा चढ़ गया। उन्होंने फटकार लगाते हुए पहले ट्रॉली से ट्रैक का निरीक्षण किया और देर शाम स्पेशल ट्रेन से ट्रैक पर स्पीड का ट्रायल किया।


 

रेल संरक्षा आयुक्त एसके पाठक ने बृहस्पतिवार को डीआरएम संजय त्रिपाठी के साथ ट्रैक का निरीक्षण किया। सड़क मार्ग से अमेठी रेलवे स्टेशन पहुंचे संरक्षा आयुक्त ने हाईटेक सिस्टम प्रणाली का उद्घाटन करने के साथ ही ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्देश दिया। इस दौरान संरक्षा आयुक्त ने जिम्मेदारों से सिग्नल व प्वॉइंट फेल होने की दशा में क्रेंक हैंडिल, ट्रेन डिस्पैच के साथ अचानक आग लगने की दशा में निपटने की जानकारी ली तो कोई भी अधिकारी सही जवाब नहीं दे सका।
उन्होंने कार्यदाई संस्था को व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। रेल संरक्षा आयुक्त ने ट्रॉली से अमेठी से गौरीगंज रेलवे स्टेशन के बीच रेल ट्रैक का निरीक्षण करते हुए रेल पुल पर प्रेशर कंपन व कटाव के साथ ही ट्रैक कटिंग, प्वॉइंट आउटर, सिग्नल, अर्थिंग प्वॉइंट, गैप, स्लीपर हाउसिंग केमिकल अर्थिंग समेत कई कार्यों में लापरवाही मिलने पर फटकार लगाते हुए रेलवे की गाइड लाइन और मानक के अनुरूप कराए जाने का निर्देश दिया। देर शाम स्पेशल ट्रेन से ट्रैक पर स्पीड ट्रायल किया गया। संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा।
लिफ्ट व अंडरपास निर्माण का निर्देश
रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण के दौरान संरक्षा आयुक्त ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्म पर रैंप ओवरब्रिज के स्थान पर लिफ्ट व अंडरपास निर्माण का निर्देश दिया।
सुविधा व सुरक्षा की होगी व्यवस्था
डीआरएम संजय त्रिपाठी ने कहा कि 550 करोड़ की लागत से रायबरेली और अमेठी के बीच दोहरीकरण व विद्युतीकरण के अलावा स्टेशन उच्चीकरण का कार्य किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन एवं परिसर को संस्कृति के अनुरूप विकसित करते हुए स्टेशन के बाहर भव्य गेट, पेयजल, यात्रियों के ठहरने, प्रकाश, बैठने, छायादार शेड आदि की व्यवस्था की गई है।
ओपन क्रॉसिंग करने की मांग
ताला के पूर्व ग्राम प्रधान मनोज शुक्ल ने रेल सरंक्षा आयुक्त व डीआरएम से मिलकर अमेठी-तालाखजुरी के बीच स्थित गेट संख्या-107 रेलवे क्रासिंग के बंद होने से राहगीरों को होने वाली परेशानी के बारे में बताया। उन्होंने ट्रेनों के आवागमन के बाद रेलवे फाटक को खुला रखने की मांग की।
अनुमोदन के बाद शुरू होगा संचालन
रेल संरक्षा आयुक्त की मौजूदगी में देर शाम दोहरीकरण ट्रैक पर ट्रेन की स्पीड का ट्रायल किया गया। ट्रायल के बाद रेल संरक्षा आयुक्त की ओर से ट्रैक पर संचालन का अनुमोदन मिलते ही दोहरीकरण ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू होगा।
दुरुस्त होगी निरीक्षण में मिली कमियां
रेल संरक्षा आयुक्त ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि अमेठी-गौरीगंज के बीच विद्युतीकरण-दोहरीकरण कार्य के जो दस्तावेज प्रस्तुत किए गएा हैं उसके मुताबिक कार्य बेहतर ढंग से किया जा रहा है। लेकिन निरीक्षण के दौरान कमियां प्रकाश में आ रही हैं। जिसे दुरुस्त करने की हिदायत दी गयी है।
पद्मावत एक्सप्रेस का रूट हुआ परिवर्तित
बृहस्पतिवार को रेल ट्रैक ट्रायल के दौरान जारी ब्लॉक के बाद संचालन विभाग ने अप/डाउन पद्मावत एक्सप्रेस का संचालन प्रतापगढ़-सुल्तानपुर-लखनऊ मार्ग से कर दिया। इतना ही नहीं रायबरेली-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को रायबरेली के बजाए प्रतापगढ़ से संचालित किया।