डीएम ने किया सामुदायिक किचन का निरीक्षण

लॉकडाउन अवधि में निराश्रित व जरूरतमंदों को परेशानी से बचाने में जुटे डीएम व एसपी ने सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया। अफसरों ने जिम्मेदार लोगों को जरूरतमंदों के बीच लंच पैकेट का वितरण कराने के साथ भोजन की गुणवत्ता कायम रखने का निर्देश दिया।


कोविड-19 संक्रमण से जिले को मुक्त रखने की कोशिश में जुटे डीएम अरुण कुमार व एसपी डॉ. ख्याति गर्ग ने बुधवार को अस्थाई रैन बसेरों के साथ सामुदायिक किचन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रैन बसेरों में निवास कर रहे गैर प्रांतों से आए लोगों से सुविधाओं की हकीकत परखते हुए मच्छर से बचाव के लिए फॉगिंग करने की जिम्मेदारी नगरीय निकाय को सौंपी।
डीएम ने शहर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में संचालित सामुदायिक किचेन का निरीक्षण करते हुए भोजन की गुणवत्ता देखी। उन्होंने जिम्मेदार लोगों को गुणवत्ता परक लंच पैकेट तैयार कराकर सभी निराश्रित व जरूरतमंद लोगों को वितरित कराने का निर्देश दिया।
डीएम ने लंच पैकेट में पैक होने वाले भोजन की गुणवत्ता कायम रखने के साथ दोनों टाइम सिर्फ ताजा भोजन वितरित कराने को कहा। इस दौरान एसपी ने सुरक्षा के मद्देनजर गेट पर पुलिस कर्मियों की तैनाती करते हुए रैन बसेरे में रह रहे लोगों से परेशान न होने की अपील करते हुए जिला प्रशासन का सहयोग करने को कहा।