लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन पर जिला प्रशासन अब सख्त रुख अख्तियार करने लगा है। बुधवार को अनावश्यक घूमने वाले लोगों को पुलिस कर्मियों ने फटकार लगाते हुए दोबारा घर से निकलने पर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए लौटा दिया।
लॉकडाउन अवधि में बिना कार्य लगातार घर से बाहर टहल रहे लोगों को देख व कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के अंदेशे से परेशान जिला प्रशासन सख्त रुख अख्तियार करने लगा है। लगातार साउंड सिस्टम के साथ व्यक्तिगत अपील के बावजूद अनावश्यक बाइक व कार से बाहर निकल रहे लोगों से परेशान डीएम अरुण कुमार व एसपी डॉ. ख्याति गर्ग के निर्देश पर बुधवार को चेक पोस्ट पर कार्यरत पुलिस कर्मियों के साथ भ्रमण शील टीम सख्ती पर उतर आई।
टीम ने अनावश्यक घूम रहे लोगों को रोक कर उन्हें लॉकडाउन नियमों की जानकारी देते हुए खुद के साथ परिवार व समाज को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए घर में रहने में रहने की नसीहत देते हुए उनके नाम, पता व मोबाइल नंबर अंकित कर फटकार लगाते हुए बैरंग लौटा दिया। कर्मियों ने दोबारा अनावश्यक घूमने पर केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
एडीएम वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि गांवों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है। बावजूद इसके लोग अनावश्यक रूप से बहार निकल रहे हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित करने के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।